Breaking News

#हरदोई:- संडीला- फादर रोनाल्ड डिसूजा एवं फादर जार्ज डिकॉस्टा द्वारा बास्केट बाल कोर्ट का फीता काटकर किया गया उद्घाटन#


#हरदोई:- संडीला- फादर रोनाल्ड डिसूजा एवं फादर जार्ज डिकॉस्टा द्वारा बास्केट बाल कोर्ट का फीता काटकर किया गया उद्घाटन#

#हरदोई: संडीला- तहसील के अंतर्गत मौजूद सेन्ट थेरेसा विद्यालय जोकि आई.सी.एस.ई और आई.एस.सी बोर्ड नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल को मिला आज एक नए चिल्ड्रेन पार्क एवं बास्केट बॉल कोर्ट का उद्घाटन किया गया।और इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फादर रोनाल्ड डिसूजा द्वारा चिल्ड्रेन पार्क एवं फादर जार्ज डिकॉस्टा द्वारा बास्केट बाल कोर्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। एवं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों में खेल भावना को विकसित करना है। और उनका सर्वांगीण विकास को कराना। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर रोनाल्ड डिसूजा ने अपने सम्बोधन में यह दर्शाया कि जब से सेन्ट थेरेसा स्कूल की नींव रखी गई तब से लेकर आज तक सेन्ट थेरेसा स्कूल प्रतिवर्ष नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर होता रहा है।उन्होने इस मौके पर सभी अध्यापकों एवं बच्चों को शुभकामनायें दीं#

No comments