Breaking News

#हरदोई:- पिहानी- आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक#


#हरदोई:- पिहानी- आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक#

#हरदोई: पिहानी- सोमवार को पिहानी कोतवाली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्रमुख रूप से एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह मौजूद रहे।जिसमें सभी से आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाने को कहा गया। बैठक में नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी व संजय कुशवाहा पिहानी पावर हाउस जेई सोमपाल, कानून को गिरजा शंकर बाजपेई की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। एडिशनल एसपी ने ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व ताजिएदारों को निर्देशित किया कि सभी लोग शांति से त्योहारों को मनाएं। कोई नई परंपरा न डालें। कस्बे में निकलने वाले दधिकाधों जुलूस व गणेश महोत्सव के विषय में भी चर्चा हुई। चेहल्लुम के जुलूस को लेकर शिया समुदाय के लोगों से एडिशनल एसपी ने वार्त की।श्री सिंह ने कहा कि आगामी त्योहारों को लेकर सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में सोमवार को शांत कमेटी की बैठक आहूत की गई है। उन्होंने कहा कि 'श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कस्बे भर में 17 छोटे बड़े मंदिरों पर झांकियां सझेगी, ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 215 से अधिक कार्यक्रम होंगे। दो जुलूस दधिकाधो के निकलेंगे। चेहल्लुम पर भी जुलूस निकलेंगे#

#एडिशनल ने कहा कि 'क्षेत्र भर में हर्ष एवं उल्लास के साथ पर्व और त्योहार आयोजित होंगे। हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल ने कहा छोटी सी घटना लपरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है।उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कोतवाली में यह पर्व सात्विक तौर पूरे उल्लास के साथ मनाया जाय। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष मेवाराम राठौर,भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह समेत कई लोगों ने संबोधित किया। पूर्व सभासद समाजसेवी संजीव शर्मा ने आपसी तालमेल व एकता बनाए रखने की अपील की। प्रदीप अवस्थी ,राज किशोर सिंह ,अंबर जैदी, धीरज गुप्ता ,इस्माइल खान, सभासद चांद मियां, डॉक्टर मुजाबिर हुसैन जैदी, युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष अरुण गुप्ता, पूर्व सभासद विमलेश तिवारी, सभासद मोहम्मद तैयब, सभासद अच्छन मियां प्रधान प्रतिनिधि राभा शिव शक्ति त्रिपाठी बबलू , सहित कई लोग उपस्थित रहे। उप निरीक्षक अनिल सिंह उप निरीक्षक मोहम्मद अजीज उपनिरीक्षक मनोज कुमार कस्बा इंचार्ज रजनी त्रिपाठी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा#

No comments