Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- माधोगंज में धूमधाम से मनाई गयी विश्वकर्मा जयंती#


#हरदोई:- माधोगंज- माधोगंज में धूमधाम से मनाई गयी विश्वकर्मा जयंती#

#हरदोई: माधोगंज- कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की जयंती हवन पूजन कर मनायी गयी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए#

#भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर प्रतिष्ठानों कारखानों, व राजगीरों, मिस्त्रियों ने हवन पूजन कर धूमधाम से विश्वकर्मा जयन्ती मनायी#

#कस्बे के बघौली रोड स्थिति घनश्याम शर्मा एवं युवराज शर्मा ने अपने प्रतिष्ठान मे भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चनकर प्रसाद बाँटा, नझाई चौराहे पर मनमोहन विश्वकर्मा ने पूजन अर्चनकर छोला चावल का प्रसाद बाँटा इस अवसर पर नीरज, सुधीर, सुनील, जैनू इत्यादि भक्त गण मौजूद रहे पटेलनगर (वृंदावन सिटी )मे पिंकू कुशवाहा ने विश्वकर्मा पूजन कर प्रसाद बाँटा, मल्लावां रोड स्तिथ नन्दकिशोर शर्मा के प्रतिष्ठान पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार मो सगीर अन्य वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा के भजनों को गया। इस मौके पर कुलदीप, प्रदीप कुमार, शिवप्रसाद, हरिओम, अनूप कुमार, सर्वेश विश्वकर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।वही पिपराँवा गाँव नाथूलाल शर्मा, प्रदीप शर्मा श्रवण कुमार शर्मा आदि ने घरों व प्रतिष्ठानों मे भगवान विश्वकर्मा को याद कर पूजन अर्चनकर प्रसाद वितरित किया#

No comments