Breaking News

#सुल्तानपुर:- सम्मानित बड़े भाई जिले की शान कानून की दुनिया में अपनी अलग विलक्षण प्रतिभा स्थापित करने वाले एड अरविंद सिंह राजा जी का अपने सहयोगी साथियों के साथ अपने निज निवास पर आगमन हुआ#


#सुल्तानपुर:- सम्मानित बड़े भाई जिले की शान कानून की दुनिया में अपनी अलग विलक्षण प्रतिभा स्थापित करने वाले एड अरविंद सिंह राजा जी का अपने सहयोगी साथियों के साथ अपने निज निवास पर आगमन हुआ, बड़े भाई जी ने हमें दुःख की इस घड़ी में साहस बंधाया.और हौसला दिया. साथ में बड़े भाई नरेंद्र सिंह सेंगर जी. प्रधान जी एवं बड़े भाई प्रशांत पाठक जी.का भी स्नेह और आशिरवाद मिला आप सभी के लिए सदा सर्वदा सुभ मंगल कामना#

No comments