#हरदोई:- माधोगंज- संस्था नई पहल ने गरीब व असहाय लोगो में बांटे वस्त्र#
#हरदोई:- माधोगंज- संस्था नई पहल ने गरीब व असहाय लोगो में बांटे वस्त्र#
#हरदोई: माधोगंज- विकास खण्ड के गांव इंदलापुर में संस्था नई पहल के सदस्यों द्वारा सुरेश पाल के सहयोग से लगभग 30 लोगों टी-शर्ट दी गई है। वहीं नई बस्ती,सुआपुर, काजीपुर बाढ़ पीड़ित आदि गांवों में समाजसेवी नीरज पाल की अध्यक्षता में राम नारायण, बब्लू, रोहित,धीरज, कुलदीप,नथुन्नी, अखिलेश, सहित लगभग 60 ग्रामीणों को वस्त्र प्रदान किये गये। इस्लामपुर जगाई तपनौर में ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार की उपस्थिति में भगवानदीन, संजय राठौर गंगा विश्नु, विपिन, सुधीर, राजेश ने गरीब व असहाय ग्रामीणों को वस्त्र वितरण किये। संस्था नई पहल के संस्थापक विवेक पटेल दीपू ने बताया कि आशुतोष कुमार, अजीत पटेल , नीतीश, अवधेश पटेल, टीम के साथ पांच गांवों में गरीब व असहायों में वस्त्र वितरित किये है। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि गरीबों की हर सम्भव मदद करना#
No comments