#हरदोई:- भरखनी- थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रधानी का चुनाव#
#हरदोई:- भरखनी- थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ प्रधानी का चुनाव#
#हरदोई: भरखनी- ग्राम पंचायत हुल्लापुर पत्यौरा में प्रधान की असमय मृत्यु हो जाने से प्रधानी का चुनाव दोबारा कराया गया। पचदेवरा थाना प्रभारी विद्यासागर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार 6 सितंबर 2023 को प्रधानी का उपचुनाव प्राथमिक विद्यालय हुल्लापुर पत्यौरा में अपने निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच में संपन्न कराया गया। और मतदाताओं ने अपने मत का मतदान किया। कुल 1507 वोटो में से 1305 वोट पड़े#
#उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है#
#चुनाव के दृष्टिगत इंस्पेक्टर अपने पूरे दलवल के साथ मौजूद रहे। और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया। इस चुनाव में तीन प्रत्याशी आमने-सामने थे, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राम लखन सिंह से समर्थित प्रत्याशी परशुराम पुत्र बनवारी, परिमाल पुत्र भुम्मी, समर्थक अशोक सिंह, ब्रजराज पुत्र मुंशी, समर्थक अजीत प्रताप सिंह, तीन प्रत्याशी आमने-सामने थे। 1507 वोटो में से कुल 1305 वोट पड़े, मतदाताओं की बात माने तो तीनों प्रत्याशियों की आमने-सामने की भयंकर टक्कर हो सकती है। फिलहाल मतदाताओं के अनुसार परशुराम पुत्र बनवारी समर्थित प्रत्याशी राम लखन सिंह की विजय की संभावना ज्यादा बताई जा रही है।अब तो यह समय ही बतायेगा कि किसके सर पर ताज बंधेगा। फिलहाल मतदाताओं के अनुसार इस मौके पर तमाम मतदाताओं के साथ एजेंट एवं प्रत्यासी मौजूद रहे#
No comments