Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस#


#हरदोई:- माधोगंज- धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस#

#हरदोई: माधोगंज- विकास खण्ड के गांव सदरपुर स्थित श्री रामलाल सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर पूर्व उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाविद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, प्रबन्धक रजनीकान्त सिंह, मुख्य प्रशासिका रीना सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूली बच्चों की ओर से स्वागत व बधाई गीत, शिक्षा व शिक्षक के ज्ञान को उकेरते गीत प्रस्तुत किए। वहीं शिक्षकों ने मधुर गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डीआईओएस ने शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षा के बदलते हुए प्रवेश पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य को रोजगार दृश्य के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय दर्शन के अद्भुत पुरोधा पूर्व उपराष्ट्रपति ने शिक्षा की अलख जगाई। उनका पूरा जीवन अनुकरणीय है। उन्होंने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाने व ख्याति प्राप्ति करने के तमाम उदाहरण बताए। अतिथि सुधाकर बाजपेई ने शिक्षक कृतियों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। विद्यालय की डायरेक्टर सरोज कटियार, प्रधानाचार्य खुशबू उपाध्याय, उप प्रधानाचार्य शालिनी दीक्षित सहित अतिथियों ने शिक्षक व शिक्षिकाओं के योगदान पर विचार व्यक्त करते हुए गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाएं व अभिभावक मौजूद रहे#

No comments