#हरदोई:- माधोगंज- जेई के सुर बदले-कहा जहां छपवाना हो छपवा दीजिए फर्क नही पड़ता#
#हरदोई:- माधोगंज- जेई के सुर बदले-कहा जहां छपवाना हो छपवा दीजिए फर्क नही पड़ता#
#हरदोई:- माधोगंज- कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई और जर्जर लाइनों को लेकर लोग बेहद परेशान हैं। आए दिन कहीं लाइन टूट जाती तो कहीं ट्रांसफॉर्मर फुंक जाते हैं। जिसके चलते बत्ती गुल रहती है। कई-कई दिन इंतजार के बाद विभाग के अफसरों से समस्या निजात के लिए लोग बात करने पॉवर हाउस पहुंचते हैं तो उन्हें हद में रहने की हिदायत दी जाती है। मामला कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर पूर्वी का है जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के पास खुले में रखा 250 केवी ट्रान्सफार्मर आए दिन खराब रहता है। पिछले कई दिनों से सप्लाई एक फेस आ रही थी। समस्या हल होते न देख मोहल्ले के लोगों ने 1912 पर फरियाद की। विभाग के जिम्मेदारों ने उच्चाधिकारियों को समस्या हल हो जाने का हवाला देते हुए फर्जी रिपोर्ट लगा दी। मोहल्ले के संदीप कुमार, रिंकेश, प्रभास, मोहन, जयसिंह, पारस पटेल आदि ने पॉवर हाउस पहुंचकर जेई से समस्या समाधान की गुहार लगाई तो जवाब सुनकर सभी के होश उड़ गए। जेई ने बताया कि उनकी कोई जिम्मेदारी ही नही है। जब नया ट्रांसफॉर्मर आएगा तभी बिजली मिल पाएगी। यही नही, जहाँ कही शिकायत करनी हो कर दीजिए। जहाँ छपवाना हो छपवा लीजिए कोई फर्क नही पड़ता है। विभाग के जिला अधिशाषी अभियन्ता विक्रम गंगवार ने बताया कि समस्या को लेकर विभाग के जेई से बात करेंगे। जेई के गैरजिम्मेदाराना रवैये को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है अभी तक समस्या का हल नही हो सका है#
No comments