#हरदोई:- पिहानी- अमृत कलश के लिए घर-घर जाकर एकत्रित की मुठ्ठीभर मिट्टी व चुटकी भर चावल#
#हरदोई:- पिहानी- अमृत कलश के लिए घर-घर जाकर एकत्रित की मुठ्ठीभर मिट्टी व चुटकी भर चावल#
#हरदोई: पिहानी- अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सरकार की ओर से मनाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम को नगर पालिका परिषद में भव्यता एवं जनसहभागिता के साथ मनाया जा रहा है। सोमवार को नगर पालिका परिषद कार्यालय से शुरू होकर नगर के मोहल्ला भाटनटोला, कटरा बाजार निजामपुर,ब्लॉक रोड ,गोपामऊ चुंगी , मिश्राना , मैं मैं चेयर पर्सन प्रतिनिधित्व खान अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, सर्कस पूरा के सभासद अच्छन मियां ,सभासद प्रतिनिधि अरुण गुप्ता, सभासद सानू सिंह, सभासद मटरे, सभासद पति पिंटू हवाई ,सभासद ,रज्जन रिजवी, वरिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी,अश्विनी बाजपेई ,रमाकांत सक्सेना ,अशोक कुमार, मोतीलाल ,अमित जोशी, अरुण अग्निहोत्री, सफाई संघ अध्यक्ष लालाराम, सफाई नायक मनोज कुमार, विजय ने घर घर जाकर मुठ्ठीभर मिट्टी व चुटकीभर चावल प्राप्त कर अमृत कलश में संग्रहण किया गया#
#इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार का यह अभियान एक सराहनीय कदम है। यह भारत सरकार की एक पहल है, जो प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष पूरे होने और लोगों को संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाता है।यह भारत की सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक पहचान को प्रगति की ओर ले जाने के लिए एक मूर्त रूप है। यह हम सभी भारत वासियों में देशभक्ति व एकजुटता की भावना को जागृत करती है। हम सभी को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए#
No comments