#हरदोई:- बेनीगंज- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा नेताओं ने किया जनसंपर्क#
#हरदोई:- बेनीगंज- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत भाजपा नेताओं ने किया जनसंपर्क#
#हरदोई: बेनीगंज- माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत सोमवार को नगर के सिकिलिन टोला, बाजार टोला, कबडियन टोला, चमारन टोला, सोनारन टोला, अहिरन पासी टोला, कायस्थ टोला, कृष्णा नगर, मुराऊ टोला आदि में प्रत्येक घर से भाजपा नेता मण्डल संयोजक श्री निवास गुप्ता व उनकी टीम ने जनसंपर्क कर मिट्टी चावल लिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश अंजाना ने की। जिसमें वार्डों के सभी लोगों ने समर्थन किया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर रूपेश अंजाना, संयोजक बिमल सोनी, राम शंकर सोनी, अमित कुमार, राजेश कुमार चौधरी, राम किशन ज़ख्मी, अभिमन्यु वैश्य, पवन अंजाना व नगर पंचायत कर्मियों सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे#
No comments