#हरदोई:- हरपालपुर- पुलिस ने हरे नीम की लकड़ी सहित पिकअप डाला को किया सीज#
#हरदोई:- हरपालपुर- पुलिस ने हरे नीम की लकड़ी सहित पिकअप डाला को किया सीज#
#हरदोई:- हरपालपुर- एक पिकअप डाला में लदी प्रतिबंधित हरे नीम के पेड़ की लकड़ी को पुलिस ने बरामद कर वन अधिनियम के तहत दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है#
#जानकारी के अनुसार हरपालपुर कोतवाली पुलिस ने शनिवार की शाम करीब सात बजे अजतूपुर गांव से हरपालपुर की ओर आ रही एक पिकअप डाला को मलौथा चौराहे के पास पकड़ा। जिसमें प्रतिबंधित हरे नीम की कटी हुई लकड़ी भरी थी।वाहन चालक शिवम पुत्र करुणा शंकर निवासी बढैयनपुरवा कोतवाली हरपालपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने बताया कोतवाली क्षेत्र के ज्योतिपुरवा गांव निवासी लकड़ी ठेकेदार कलीम पुत्र समीम ने अजतूपुर गांव से लकड़ी काटकर पिकअप डाला में बेचने के लिए भरी थी। बगैर परमिट प्रतिबंधित नीम के पेड़ काटे जाने के मामले में पुलिस ने शिवम तथा कलीम के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस ने बरामद लकड़ी व पिकअप को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है#

No comments