#हरदोई:- शाहाबाद- सांडी मार्ग सुखेता पुल पर जगह जगह हुये गड्ढे,भारी वाहनों के आवागमन से खतरा#
#हरदोई:- शाहाबाद- सांडी मार्ग सुखेता पुल पर जगह जगह हुये गड्ढे,भारी वाहनों के आवागमन से खतरा#
#हरदोई: शाहाबाद- सांडी शाहाबाद मार्ग पर शिरोमणि नगर के पास सुखेता नदी पर बना पुल छतिग्रस्त हो गया है।अगर ओवरलोड वाहनों पर रोक नहीं लगाई गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।पुल की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द भारी वाहनों को रोकने का प्रयास करना चाहिये।तहसील के शिरोमणि नगर में सूखेता नदी पर 20 वर्ष पुराना बना पुल जो अब पूरी तरह छतिग्रस्त हो चुका है। पुल से रोजाना कानपुर जाने वाले बड़े वाहन गुजरते है।तो पुल कम्पन करने लगता है ऐसे में हादसे का डर बना रहता है। बीच पुल पर बड़े बड़े गढ्ढे और दरारें हो गई है जो हादसे को दावत दे रहे है। इस पुल से रोज हजारों की तादात में भारी वाहन गुजरते है।बताते चलें कि कि सुखेता नदी पर बना पुल 20 वर्ष पूर्व बना था।प्रशासन सुखेता पुल पर क्षमता से अधिक गुजरने वाले वाहनों को प्रतिबंधित लगाए।पुल की वर्तमान स्थिति के बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी उनके द्वारा अभी तक न तो मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया है और न हीं भारी वाहनों के परिवहन पर रोक लगाई गई है#
No comments