Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- पुलिस ने तीन वारंटी किए, गिरफ्तार, भेजे गए जेल#

#हरदोई:- बेनीगंज- पुलिस ने तीन वारंटी किए, गिरफ्तार, भेजे गए जेल#

#हरदोई: बेनीगंज- कोतवाली पुलिस ने सोमवार को कोर्ट के आदेश पर तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर उमाकांत दीपक ने बताया कि बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मनिकापुर से कमलेश पुत्र सुखलाल 40 हरिपाल पुत्र जगनू 50 रमेश पुत्र बृज किशोर 52 को गिरफ्तार किया गया है जो पूर्व से परिवाद धारा 323.354.452.506 की भारतीय दंड विधि संहिता के तहत् वांछित चल रहे थे। और मुकदमे में आरोपी हैं। जिनका न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। इन सभी को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया#

No comments