#हरदोई:- नेकी की दीवार कार्यक्रम में पँहुचे एसपी,जरूरतमंदों को दीं दीवाली की शुभकामनाएं#
#हरदोई:- नेकी की दीवार कार्यक्रम में पँहुचे एसपी,जरूरतमंदों को दीं दीवाली की शुभकामनाएं#
#हरदोई: रविवार को कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत "नेकी की दीवार" द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक केशवचन्द गोस्वामी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया।जिसमें दीपावली पर्व के पावन अवसर पर मौके पर उपस्थित जरुरतमंदों को खील व अन्य सामग्री वितरित की गयी एवम् सभी को शांति,सौहार्द व हर्षोल्लास के साथ दीपावली पर्व मनाने के साथ- साथ शुभकामनाएं दी गई,इस प्रसाद वितरण कार्यक्रम के शुभ अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र व कोतवाली शहर पुलिस टीम मौके पर उपस्थित रही#
No comments