Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- छप्पर में चल रही सेहत की दुकान, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़#


#हरदोई:- शाहाबाद- छप्पर में चल रही सेहत की दुकान, मरीजों की जान से हो रहा खिलवाड़#

#हरदोई: शाहाबाद- सीएचसी क्षेत्र में कुछ ऐसे चिन्हित झोलाछाप डाक्टर सेहत की दुकानें खोलकर लोगों की जिंदगियों के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम जसमई- खिरौना में देखने को मिला जब एक युवक छप्पर के नीचे गंभीर रोगों का इलाज करता पाया गया। छप्परों में चल रहे यह झोलाछाप मरीजों की जिंदगी से खेल रहा है। झोलाछाप के इस कृत्य से जहां लोगों के पैसे की बर्बादी हो रही है। वहीं लोगों की जान भी जोखिम में पड़ रही है। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं#

#खिरौना गाँव में झोलाछाप सड़क किनारे छप्पर में सर्दी- जुकाम से लेकर गंभीर बीमारियों के इलाज के साथ ही छप्पर में ही भर्ती कर ड्रिप लगाकर भर्ती भी करता है। इतना ही नहीं यह झोलाछाप डॉक्टर खुलेआम मरीजों को सड़क किनारे लिटाकर उन्हें डिप भी चढ़ा रहे हैं। इसके लिए जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मौन है#

No comments