Breaking News

#हरदोई:- हरियावाँ- प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति से हो रहा देश का समग्र विकास:-शशांक सिंह#


#हरदोई:- हरियावाँ- प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति से हो रहा देश का समग्र विकास:-शशांक सिंह#

#हरदोई: हरियावाँ- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को ब्लॉक हरियावाँ के ग्राम हरियावाँ में मोदी की गारंटी वाली वैन पहुंची। जहाँ प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को सुना गया। इस दौरान आयोजित हुए ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए लोगो को मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया व उनसे सीधा संवाद स्थापित किया गया लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शशांक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति देश के समग्र विकास का कारक बनी हुई है।समाज के प्रत्येक वर्ग को योजनाओं का लाभ पहुंचा है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश राम, सीo एचo सीo अधीक्षक राजीव रंजन, एडीओ समाज कल्याण मुन्नू लाल, व्पापार मंडल ब्लॉक अध्यक्ष अमित मिश्रा,कमलेश कांती, मधू अवस्थी, भानू प्रताप सिंह सपना मिश्रा, प्रेमलता मिश्रा, अमिता दीक्षित, नूतन मिश्रा और विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे#

No comments