Breaking News

#हरदोई:- रंगभरी एकादशी की बेला पर आयोजित हुआ श्री श्याम संकीर्तन व् 44 वॉ हनुमान मंगल पाठ#


#हरदोई:- रंगभरी एकादशी की बेला पर आयोजित हुआ श्री श्याम संकीर्तन व् 44 वॉ हनुमान मंगल पाठ#


#हरदोई:- रंगभरी एकादशी की बेला पर आयोजित हुआ श्री श्याम संकीर्तन व् 44 वॉ हनुमान मंगल पाठ#

#हरदोई: चौलीसवे मंगलपाठ में श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के सदस्यों ने भक्त प्रहलाद नगरी हरदोई के कई अन्य मंदिरो में एक साथ हनुमान चालीसा पाठ कर माहौल को हनुमान मय बना दिया | इसके साथ रंगभरी एकादशी की पूर्व बेला पर श्री श्याम संकीर्तन मंडल व् श्री कृष्ण जन्म सेवा दल द्वारा स्थानीय श्री खाटू श्याम मंदिर में एक भव्य श्री खाटू श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे सीतापुर व् हरदोई के भजन गायको द्वारा एक से एक बेहतरीन भजन प्रस्तुत किये गए#

#कार्यक्रम का प्रारम्भ संगीतमय हनुमान चालीसा के मंगल पाठ से हुआ इसके उपरांत संकीर्तन कार्यक्रम में सीतापुर से आये प्रमुख भजन गायक सुनील दीक्षित ने साँवरिया आपा होली खेला जी..., लेने आजा खाटू वाले हरदोई के इस मोड़ पर...., होली खेल रहे बाके बिहारी आज रंग बरस रहा..., आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़के....., मोर छड़ी लहराये रे रसिया ओ सावरिया..., मेरे घर के आगे श्याम तेरा मंदिर बन जाये, तीन बाण के कलाधारी कला मुझे भी दिखा दे तू..., थारी हो रही जय जयकार श्याम तेरे कीर्तन में, अयोध्या भी सजा दी है काशी भी सजा दी है घनश्याम कृपा कर दो मथुरा भी सजायेंगे... जैसे कई मधुर भजन सुना भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर गौरव अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, वेद प्रकाश गुप्ता राजू, अपूर्व गुप्ता, निखिल गुप्ता, कुणाल, रवि, मंजेश, हिमांशु, सचिन मिश्रा, संजीव श्रीवास्तव, श्रेयांश, नीलम जिंदल, अंशिका अग्रवाल, पायल अग्रवाल आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे मंदिर पुजारी रवि शकंर मिश्रा ने आरती व् पूजन सम्पन्न करवाई#

#महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख विनीता पांडे के नेतृत्व में सांय 4 बजे विभूति नगर हरदोई के श्री गणेश साई मंदिर पर बहनों ने काफी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा, राम स्तुति ,बजरंग बाण व् आरती के साथ बजरंगबली जी का पूजन किया l महिला जिला प्रमुख विनीता पांडेय ने योग के माध्यम से लोगो को व्याधियों से दूर रहकर सशक्त उन्नत विकसित राष्ट्र के निर्माण का आह्ववान किया उन्होंने कहा कि सनातन राष्ट्र तभी संभव है जब हर घर में हनुमान चालीसा का पाठ हो#

#महिला जिला युवा सह प्रभारी संध्या श्रीवास्तव के नेतृत्व में सांय 6 बजे कांशीराम कालोनी में स्थित श्री शिव मंदिर पर लोगो ने काफी संख्या में भाग लेकर हनुमान चालीसा राम स्तुति ,बजरंग बाण आरती के साथ सुंदर कांड का पाठ किया गया#

No comments