Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां- टड़ियावां की न्याय पंचायत पूराबहादुर में शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन#


#हरदोई:- टड़ियावां- टड़ियावां की न्याय पंचायत पूराबहादुर में शिक्षक संकुल बैठक का हुआ आयोजन#

#हरदोई: टड़ियावां- विकास खण्ड टड़ियावां की न्याय पंचायत पूराबहादुर में 19 मार्च को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार, एआरपी अभिषेक मिश्र, जिला उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ ललित किशोर शुक्ला की उपस्थिति रही। माता सरस्वती के पूजन व माल्यार्पण के बाद सभी लोगों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। बैठक का आयोजन राज्य स्तर द्वारा प्रेषित एजेंडे के अनुसार किया गया। समस्त उपस्थित संकुल शिक्षकों ज्योतिलाल अवस्थी, अविजित सक्सेना, अजय कुमार वशिष्ठ द्वारा दीक्षा ऐप के प्रभावी प्रयोग, निपुण लक्ष्य ऐप, निपुण संवाद एवं वार्षिक परीक्षाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। बैठक की समाप्ति पर न्याय पंचायत पूराबहादुर से सेवानिवृत्त हो रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय बलदेवपुरवा के शिक्षक कौशल किशोर मिश्र व संविलियन विद्यालय दानियालगंज की शिक्षिका लक्ष्मी देवी को सम्मानित भी किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनुज कुमार ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वह किसी न किसी रूप में समाज को अपनी सेवाएं देता रहता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अभिभावकों व शिक्षकों को शपथ दिलाकर संकल्प पत्र भरवाये गये। एआरपी अभिषेक मिश्र ने दोनों शिक्षकों के कार्यकाल की तारीफ़ करते हुए उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की। न्याय पंचायत पूराबहादुर से निपुण बने विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय भिक्खापुरवा, प्राथमिक विद्यालय जियो व प्राथमिक विद्यालय अहरापुर को भी सम्मानित किया गया। अंत मे विद्यालय इंचार्ज अध्यापिका अलका शर्मा द्वारा आये हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया#

No comments