#हरदोई:- संडीला- दोसर वैश्य महासंगठन ने खेली होली किया सम्मान समारोह#
#हरदोई:- संडीला- दोसर वैश्य महासंगठन ने खेली होली किया सम्मान समारोह#
#हरदोई: संडीला- श्री दोसर वैश्य समाज के होली मिलन समारोह में राधा-कृष्ण की झांकियों ने समा बांधा,फूलों की होली खेली गई। समाज के लोगों को अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया गया#
#समिति अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने समाज के लोगों को जोड़ने पर जोर दिया।और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्कर्ष गुप्ता, आकर्ष गुप्ता के बांसुरी वादन व तबला वादन सभी ने सराहा। अविनाश चंद्र गुप्ता,रामकुमार गुप्ता व जगदीश गुप्ता,वरिष्ठ साहित्यकार सीमा गुप्ता असीम,डॉ.शिवम गुप्ता,यश गुप्ता को प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया।रामकिशोर गुप्ता, रामेंद्र नाथ गुप्ता, अशोक गुप्ता,हरिशंकर गुप्ता,शलभ गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन सतेंद्र गुप्ता व श्यामजी गुप्ता ने किया।संडीला में श्री दोसर वैश्य समाज के होली मिलन व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता मौजूद रहे।उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों को सम्मानित किया गया।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए सुनील कुमार गुप्ता,प्रदेश संयोजक प्रचार विभाग भाजपा गिरजा शंकर,उमा शंकर गुप्ता,डॉ.सुशील गुप्ता,विकास गुप्ता,भगवान दास गुप्ता,शिवकिशोर गुप्ता,संजय गुप्ता,अनिल गुप्ताआदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे#
No comments