Breaking News

#हरदोई:- पिहानी-मौसम बदलते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ा,फागिंग व कीटनाशक का छिड़काव नहीं#


#हरदोई:- पिहानी-मौसम बदलते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ा,फागिंग व कीटनाशक का छिड़काव नहीं#

#हरदोई: पिहानी- विकासखंड पिहानी के पंण्डरवा किला व अन्य ग्रामीणों में मौसम बदलते ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ा,मौसम में बदलाव के साथ मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। विकास खंड पिहानी के द्वारा फागिंग और दवा छिड़कव की व्यवस्था नहीं की गई है#

#शहर से गांव तक इन दिनों सबसे बड़ी समस्या मच्छरों की है। बदलते मौसम के साथ मच्छरों का प्रकोप फैला है और बड़ी संख्या में मच्छर बढ़ रहे हैं।इससे लोगों की रात की नींद हराम हो रही है।इसका कारण साफ-सफाई ठीक से नहीं होना है#

#यह हालात केवल गांव में ही नहीं शहर नगर पालिका सहित जनपद की ग्राम पंचायतों में समस्या बनी हुई है#

No comments