#हरदोई:- चयनित अभ्यर्थी 16 अगस्त तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें/ आर0के0 श्रीवास्तव#
#हरदोई:- चयनित अभ्यर्थी 16 अगस्त तक प्रवेश लेना सुनिश्चित करें/ आर0के0 श्रीवास्तव#
हरदोई: नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आर0के0 श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि जनपद में चल रहे राजकीय एवं निजी आईटीआई संस्थानों के सत्र 2024-25 एक वर्षीय तथा सत्र 2024-2026 दो वर्षीय का प्रथम चरण का चयन परिणाम घोषित किया गया है और चयन परिणाम जानने के लिए अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइड www.scvtup.in या www.upvesd.g0v.in पर अपना पंजीकरण नम्बर और जन्म तिथि डालकर उक्त लिंक पर क्लिक कर देखें और यदि अभ्यर्थी का चयन हुआ है तो बुलावा पत्र दिखाई देगा जिसका प्रिन्ट निकाल लें तथा ऑनलाइन आवेदन में दिये गये मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके चयन की सूचना एसएमएस द्वारा दी जा रही है और चयन न होने की दशा में उसकी रैंग सूचना सहित प्रदर्शित होगा तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश की प्रतिक्षा करनी होगी#
#उन्होने कहा है कि चयनित अभ्यर्थी बुलावा पत्र एवं मूल प्रमाण पत्रों तथा दो पासपोर्ट फोटो सहित अपनी प्रवेशित संस्था के प्रधानाचार्य से 16 अगस्त 2024 तक सम्पर्क कर प्रवेश लेना सुनिश्चित करें तथा अधिक जानकारी के लिए आई0टी0आई0 कार्यालय हरदोई से सम्पर्क करें#
No comments