Breaking News

#हरदोई:- शिव विश्व कल्याण संस्थान की 17वीं विशाल कावड़ पदयात्रा#


#हरदोई:- शिव विश्व कल्याण संस्थान की 17वीं विशाल कावड़ पदयात्रा#

#हरदोई: संस्थान के प्रदेश महामंत्री डॉक्टर खुनखुन् अवस्थी के आवास ऊंचा थोक स्थित शिव मंदिर में नगर पालिका परिषद के लोकप्रिय अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर एवं हरदोई बार एसोसिएशन के ऊर्जावानअध्यक्ष कृष्ण दत्त शुक्ला टुल्लू बाबू ने संयुक्त रूप से महाकाल शिवलिंग के सामने दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना कर महाकाल से सामूहिक प्रार्थना करने के उपरांत कावड़ यात्रा को हर हर महादेव के गगन भेदी जय घोष के साथ प्रस्थान किया , प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में संस्थान के पदाधिकारीगण ने संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता शिव सेवक गुप्त जय शिव के नेतृत्व में रास्ते में नुमाइश चौराहा पर बांग्लादेश के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन करने के साथ बाबा शिव संकट हरण सकाहा मंदिर में प्रातः पहुंचकर बांग्लादेश में हो रहा है निरंतर हिंदुओं पर अत्याचार को बंद करने एवं बांग्लादेश्यों के तानाशाहियों को सद बुद्धि प्रदान करने एवं विश्व कल्याण के लिए सामूहिक प्रार्थना शिव से की गई#

#इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्थान के धर्म प्रेरक महेश चंद्र गुप्ता डब्लू , समाजसेवी संजीव अग्रवाल, प्रदेश सचिव राजीव गुप्ता, सत्येंद्र सिंह तोमर ,राजेश कुमार गुप्ता, राजू गुप्ता ,सतीश चंद्र गुप्ता , रजनीश मिश्रा , उदय प्रताप सिंह ,आलोक श्रीवास्तव, शशि नाथ अवस्थी ,रिंकू शर्मा, संजीव अवस्थी, पी पी मिश्रा , सुधांशु रंजन श्रीवास्तव एडवोकेट, दिनेश चंद त्यागी एडवोकेट,छोटू तोमर, लालू प्रजापति, नीरज श्रीवास्तव ,संस्थान के जिला अध्यक्ष पंकज पांडे एवं महिला प्रमुख स्वीटी गुप्ता ,महिला जिला अध्यक्ष अर्चना सिंह, सुषमा सिंह, ज्योतिमा गुप्ता, चंद्रावती सिंह ,चंद्रमुखी ,अर्चना मिश्रा राजकिशोर ,तेजपाल सोमेश्वर सिंह सहित हजारों शिव भक्त जनों ने कावड़ यात्रा में सहभागी बनकर पुण्य का सौभाग्य प्राप्त किया#

No comments