Breaking News

#हरदोई:- सण्डीला में निर्मित 60 सीटेड महिला छात्रावास का निरीक्षण 28 अगस्त को:- सौम्या गुरूरानी#


#हरदोई:- सण्डीला में निर्मित 60 सीटेड महिला छात्रावास का निरीक्षण 28 अगस्त को:- सौम्या गुरूरानी#

#हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी के बताया है कि उनके द्वारा 28 अगस्त 2024 को राजकीय पॉलिटेक्निक सण्डीला में निर्मित 60 सीटेड महिला छात्रावास का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण, सिंचाई, विद्युत, यूपी सिडको तथा प्राचार्य आईटीआई से कहा है कि निरीक्षण के दौरान अद्यतन सूचनाओं के साथ समय पर उपस्थित हो#

No comments