#हरदोई:- बीजेपी नेता के घर लूट के मामले में एसपी का बड़ा एक्शन, सुरक्षा में तैनात 7 सिपाहियों को किया सस्पेंड#
#हरदोई:- बीजेपी नेता के घर लूट के मामले में एसपी का बड़ा एक्शन, सुरक्षा में तैनात 7 सिपाहियों को किया सस्पेंड#
#हरदोई: में भाजपा नेता धनंजय मिश्रा के घर हुई लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एसपी नीरज जादौन ने सात पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों को भाजपा नेता और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, बावजूद इसके बदमाशों ने उनके घर में घुसकर लूटपाट की#
#मंगलवार रात चार नकाबपोश बदमाशों ने भाजपा नेता के घर में लोहे के गेट की कुंडी काटकर प्रवेश किया और उनके बेटे शौर्य को#
#धनंजय मिश्रा के परिवार को सुरक्षा के लिए सुरसा थाना के हेड सिपाही समेत 5 सिपाहियों को 24 घंटे तैनात किया गया था। इसके अलावा, कोर्ट की ओर से श्याम जी मिश्रा और धनंजय मिश्रा की सुरक्षा के लिए 2 गनर की भी तैनाती की गई थी#
#2016 में बड़े भाई की हुई थी हत्या#
यह घटना और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि धनंजय मिश्रा के बड़े भाई और ब्लॉक प्रमुख संजय मिश्रा की 2016 में बाइक सवार शूटरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से ही उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी#
#एसपी नीरज जादौन ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की और शुरुआती जांच में सुरक्षा में लापरवाही पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। उनकी जगह अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। एसपी ने जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का आश्वासन भी दिया है#
No comments