#हरदोई:- के पुलिस विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, इंस्पेक्टर समेत 92 पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर#
#हरदोई:- के पुलिस विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, इंस्पेक्टर समेत 92 पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर#
#हरदोई: जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एसपी नीरज कुमार जादौन ने बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। रविवार की देर रात जारी हुई इस तबादला सूची में एक निरीक्षक, 15 उपनिरीक्षकों समेत कई हेड सिपाही और सिपाही शामिल हैं। इस कदम का उद्देश्य निचले स्तर पर भी कानून व्यवस्था को मजबूत करना है#
#पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रमोद द्विवेदी को बेनीगंज कोतवाली का अतिरिक्त निरीक्षक नियुक्त किया गया है। उपनिरीक्षक शिव विजय सिंह को पुलिस लाइन से न्यायिक सेल का प्रभारी बनाया गया है। दिनेश प्रसाद मिश्र को थाना लोनार, योगेंद्र सिंह को थाना सवायजपुर, बृजेंद्र सिंह को थाना कोतवाली शहर और मोहम्मद तौहीद हाशमी को थाना सुरसा में तैनात किया गया है#
#इसके अलावा, कृपा शंकर पांडेय को पचदेवरा, अशफाक अहमद खान को मल्लावां, सलीमुद्दीन खान को पाली और अनिल कुमार दुबे को भी पाली थाना में भेजा गया है। राकेश कुमार को थाना अतरौली, प्रभु नारायण पाल को टाडियावां, विनोद द्विवेदी और हजारीलाल वर्मा को भी टड़ियावां थाना में तैनात किया गया है#
#महिला उपनिरीक्षक भाग्यवती गुप्ता को कोतवाली देहात से महिला हेल्प डेस्क प्रभारी के रूप में पुलिस कार्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही, 92 अन्य पुलिसकर्मियों का भी स्थानांतरण किया गया है#
#इस तबादला प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य जिले की कानून व्यवस्था को प्रभावी और मजबूत बनाना है, ताकि आम जनता को सुरक्षा और न्याय की भावना महसूस हो सके#
No comments