#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक, विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाये/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक, विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाये/ जिलाधिकारी#
#आईजीआरएस पोर्टल से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेंः-मंगला प्रसाद सिंह#
#हरदोई: विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आहूत हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाये। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों की समीक्षा की जाये। कोई भी सन्दर्भ लंबित न रखा जाये। कृषि विभाग व आयुष विभाग के निर्माण कार्यों की ख़राब प्रगति व सही जवाब न दे पाने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता से कड़ी नाराजगी जताई। जिला आयुष अधिकारी को सही आंकड़े प्रस्तुत न कर पाने के कारण कठोर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए तथा सभी विभागीय अधिकारियों को विभाग के सभी निर्माण कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्माण कार्यों में शिथिलता पर उन्होंने आरईएस को फटकार लगायी तथा सहायक अभियंता आरईएस को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। दुग्ध विकास, विद्युत विभाग की जन सुनवाई में ख़राब स्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
Post Comment
No comments