Breaking News

#हरदोई:- नशे का त्याग करें और स्वस्थ्य एवं खुलहाल जीवन जियें:- कविता अवस्थाी#


#हरदोई:- नशे का त्याग करें और स्वस्थ्य एवं खुलहाल जीवन जियें:- कविता अवस्थाी#


#हरदोई:- नशे का त्याग करें और स्वस्थ्य एवं खुलहाल जीवन जियें:- कविता अवस्थाी#

#नशा से समाज में कई तरह के अपराध जन्म लेते है:- खण्ड विकास अधिकारी#

#हरदोई: 19 अगस्त 2024ः- विगत 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास खण्ड सुरसा के सभागार में आयोजित नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत खण्ड विकास अधिकारी कविता अवस्थी ने उपस्थित ब्लाक स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी#

#कार्यक्रम में बीडीओ ने कहा कि देश में नशा समाज एवं परिवारों के लिए अभिशाप है और इससे हजारों परिवार बर्बाद हो रहे है, क्योकि नशा से समाज में कई तरह के अपराध जन्म लेते है जिससे समाज दूषित होता है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को सम्बोधित करते हएु कहा कि संकल्प लेकर नशे का त्याग करें और स्वस्थ्य एवं खुलहाल जीवन जियें। कार्यक्रम में प्रयास एंड भजन पार्टी के मो0 हनीफ ने अपनी टीम के साथ नशा मुक्ति पर मनमोहक प्रस्तुति दी जिसकी बीडीओ सहित सभी ने सराहना की। इस अवसर पर एडीओ पंचायत रजनीकान्त सहित अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे#

No comments