#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की गंगा एक्सप्रेस वे व एनएच के सम्बन्ध में बैठक#
#हरदोई:- जिलाधिकारी ने की गंगा एक्सप्रेस वे व एनएच के सम्बन्ध में बैठक#
#हरदोई: अगस्त 2024ः-आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में में गंगा एक्सप्रेस वे तथा एनएच 731 के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिगृहीत भूमि के लिए अवशेष भुगतान जल्द कराया जाये। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि एनएच हेतु अधिगृहण से प्रभावित ग्रामों के लेखपालों के साथ बैठक कर ली जाये। अवशेष अधिगृहण का कार्य भी जल्द पूरा किया जाये। शेष भूमि अधिगृहण में यदि कोई बाधा हो तो उसे दूर किया जाये। तहसील सदर में बाईपास के मार्ग में आने वाली संरचनाओं का सर्वे व सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा किया जाये। उपजिलाधिकारी शाहाबाद को निर्देश दिया कि शाहाबाद में बाईपास के मार्ग में आने वाली 67 संरचनाओं हेतु भुगतान की कार्रवाई जल्द पूरी की जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments