#हरदोई:- जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ साझा की संडीला को श्रेष्ठ स्थान मिलने की ख़ुशी#
#हरदोई:- जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ साझा की संडीला को श्रेष्ठ स्थान मिलने की ख़ुशी#
#हरदोई: नीति आयोग द्वारा जारी अखिल भारतीय रैकिंग में आकांक्षी विकास खण्ड संडीला को उत्तरी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त होने की गौरवपूर्ण उपलब्धि की ख़ुशी साझा करने के लिए आज जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी मंगला प्रसाद से मिले। जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट किये। जिलाधिकारी ने पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग टीम भावना से कार्य करते रहें और अपने दायित्वों के प्रति निष्ठा व लगन को अनवरत बनाये रखें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि ब्लॉक प्रमुखो से नियमित बातचीत करते रहें। विकास से सम्बंधित नियमानुकूल प्रस्ताव प्राप्त कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। 27 अगस्त को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली ब्लॉक प्रमुखो व खण्ड विकास अधिकारियों की बैठक से पूर्व प्रस्तावों के सम्बन्ध में चर्चा भी कर ली जाये। इस अवसर पर पीडी पीपी त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा रवि प्रकाश, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments