Breaking News

#जौनपुर:- मरकजी सीरत कमेटी का चुनाव संपन्न सद्दाम हुसैन बने अध्यक्ष#


#जौनपुर:- मरकजी सीरत कमेटी का चुनाव संपन्न सद्दाम हुसैन बने अध्यक्ष#

#जौनपुर: मरकजी सीरत कमेटी का चुनाव आज अटाला मस्जिद के प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमे सद्दाम हुसैन बनाए गए अध्यक्ष अकरम मंसूरी को बनाया गया सेक्रेटरी#

#हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस्लामिक महीने रबी उल अव्वल में होने वाले ऐतिहासिक जलसा और जुलूस व मेला प्रबंधन के लिए बनाई गई समिति का चुनाव में आपसी सहमती से नगर के युवा वह बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी सद्दाम हुसैन को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया, सद्दाम हुसैन पूर्व छात्र नेता टीडी कॉलेज व समाजवादी पार्टी में पदाधिकारी भी रह चुके हैं। वहीं उन्होंने शहर में व्यापार मंडल में भी अपने पद का बखूबी से निर्वहन किया है। वही सेक्रेटरी अकरम मंसूरी भी एक सामाजिक कार्यकर्ता है।मरकजी सीरत कमेटी जौनपुर में मुसलमान की सुन्नी जमात की एक अहम कमेटी है जो रबी उल अव्वल में होने वाले जलसे हुए जुलूस को संपन्न कराती चली आ रही है जश्ने ईद मिलादुन्नबी का यह ऐतिहासिक जुलूस पिछले डेढ़ सौ साल से जौनपुर शहर में होता चला रहा है, जो इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद स अ के जन्मदिवस की उपलक्ष में मनाया जाता है#

No comments