#बाँदा:- जिला कार्यकारिणी स्काउट गाइड की बैठक स्काउट भवन बाँदा मे जिला विद्यालय निरीक्षक/ मुख्यायुक्त विजय पाल सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई#
#बाँदा:- जिला कार्यकारिणी स्काउट गाइड की बैठक स्काउट भवन बाँदा मे जिला विद्यालय निरीक्षक/ मुख्यायुक्त विजय पाल सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई#
#बाँदा: जिला कार्यकारिणी स्काउट गाइड की बैठक हुईं संपन्न#
#बांदा: 11.8.2024 को स्काउट/ गाइड कार्यकारिणी की बैठक स्काउट भवन बांदा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक /मुख्यायुक्त विजय पाल सिंह जी ने किया। सर्वप्रथम स्काउट/ गाइड प्रार्थना से बैठक की शुरुआत की गई । बैठक में नवीनीकरण, पंजीकरण, अंशदान, प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान, जांच शिविर का आयोजन बी एस जी ज्ञान प्रतियोगिता महाविद्यालयो में पंजीकरण/ नवीनीकरण एवं परिचयात्मक शिविर सर्वोत्तम कैडेट रैली/ बेसिक एडवांस स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन कोर्स/ जिला रैली/ प्रधानाचार्य कार्यशाला आदि सहित सभी प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय जिला आयुक्त (स्काउट), शिव प्रताप सिंह पाल सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल, सरोज मिश्रा जिला सचिव, अशोक कुमार जिला प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट), अरुण कुमार अग्रहरि जिला संगठन आयुक्त (स्काउट), स्मिता द्विवेदी जिला संगठन आयुक्त (गाइड), सुधा सिंह राजपूत जिला आयुक्त (बुलबुल), बृजेश कुमार आई0टी0 सहायक, रविशंकर गुप्त ट्रेनिग काउंसलर, कुलदीप श्रीवास सहायक आई.टी. समन्वयक, रामप्रताप सिंह परिहार जिला कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे#
#अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम- खोज जारी है. 24×7 न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र...
समस्त भारतवासियों से अनुरोध🙏-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है🌧️आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र 🇮🇳 ( बेटा माँ भारती का)🇮🇳-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः 🌳वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं🌳- एक सदस्य 🌳-एक वृक्ष स्वतः लगाएं🌳 ।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें, 🌱एक दूसरे को पौंधा दान देकर 🌱धरा को हराभरा बनाएं🌱।। घर-घर तुलसी 🌿.हर घर तुलसी🌿।।🌽सेहत का राज-मोटा अनाज🌽।।🧘♂️योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं🧘♀️।।
☔खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments