Breaking News

#हरदोई:- कोलकाता में डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन#


#हरदोई:- कोलकाता में डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन#

#हरदोई: भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न महिला संगठन के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती पीके वर्मा के सानिध्य में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में वंशीनगर से सिनेमा चौराहा तक मौन यात्रा निकाली और सिनेमा चौराहे पर पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ममता बनर्जी का पुतला फूंका, साथ ही आरोपियों को मृत्यु दंड देने की मांग की। संगठनों ने कहा बड़े ही आश्चर्य की बात है कि एक महिला के नेतृत्व करते हुए एक महिला के साथ रेप और निर्मम हत्या जैसे कांड हो रहे है या तो वह इस्तीफा दे या आरोपियों को पकड़वाने में मदद करे और उनको मृत्युदंड की सजा दिलवाएं#

#इस मौके पर अनुराधा मिश्रा भारतीय जनता पार्टी की जिला मंत्री, नीतू चंद्र, पारिशा तिवारी, नीलम अग्रवाल, शोभना सिंह, निधि देवल, पतंजलि योग की प्रभारी विनीता पांडे, संजू श्रीवास्तव, अनीता मिश्र, विजय लक्ष्मी पांडे, पूनम ओमर, आरती गुप्ता, कंचन गुप्ता, सुधा गुप्ता, पुष्प मिश्र, गुड़िया गुप्ता, बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्ष रेशमा गुप्ता, श्रेया गुप्ता, रुचि गोयल, इला द्विवेदी, इंटरनेशनल खिलाड़ी पूनम तिवारी, शिक्षिका मांडवी सिंह, रुचिरा सिंह, निधि चौरसिया इनरव्हील क्लब से प्रेसिडेंट सुप्रिया सेठ, पूनम त्रिवेदी, सोहिनी, चेतना, सोनिया मिश्रा, कविता, पूनम समेत भारी तादात में महिलाओं ने अपना आक्रोश जताया#

No comments