Breaking News

#हरदोई:- महाकुम्भ 2025 की कर्ययोजना बनाये जाने हेतु प्रथम बैठक सम्पन्न#


#हरदोई:- महाकुम्भ 2025 की कर्ययोजना बनाये जाने हेतु प्रथम बैठक सम्पन्न#

#हरदोई: महाकुम्भ 2025 को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में गंगा को अविलर एवं निर्मल बनाने के लिए बिजनौर से बलिया तक गंगा और उसकी सहायक नदियों का पानी स्वच्छ हो, इस हेतु जनपद में जिलधिकारी द्वारा विशेष रूप से जोर देकर महाकुम्भ 2025 की कर्ययोजना तैयार करने हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में श्री शशिकांत अमरेश, प्रभागीय निदेशक,/ सदस्य संयोजक, जिला गंगा समिति की अध्यक्षता में एक बैठक 24 सितम्बर को प्रभागीय निदेशक के कार्यालय में सम्पन्न हुई, बैठक श्रीमती अर्चना रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी, संडीला, श्री अखिलेश गौतम, अधिशासी अभियंता, सिचाई विभाग, श्री अश्वनी कुमार मिश्र, जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे, आशीष कुमार बिरला, जल निगम, शहरी, श्री नवनीत सिंह, अवर अभियंता, जल निगम ग्रामीण, श्री बी०एस० दिवेदी एवं श्री सुशील शुक्ला, उ०प्र० प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड, उन्नाव एवं श्री अजीत सिंह, खनन विभाग से उपस्थित रहे। प्रभागीय निदेशक ने जानकारी साँझा करते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में जिला गंगा समिति की बैठक में पुनः जिलाधिकारी महोदय द्वारा 26 सितम्बर को समीक्षा ली जाएगी#

No comments