Breaking News

#हरदोई:- आपत्ति/सुझाव 30 दिवस तक भूलेख कार्यालय मे प्रस्तुत करे/ आपत्ति/सुझाव 30 दिवस तक भूलेख कार्यालय मे प्रस्तुत करे/ जिलाधिकारी#


#हरदोई:- आपत्ति/सुझाव 30 दिवस तक भूलेख कार्यालय मे प्रस्तुत करे/ आपत्ति/सुझाव 30 दिवस तक भूलेख कार्यालय मे प्रस्तुत करे/ जिलाधिकारी#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उ0प्र0 की खनन नीति 2024 के अन्तर्गत संयुक्त समिति द्वारा तैयार की गयी ैव्च् के आधार पर जनपद मे उप खनिज (साधारण बालू) के नवीन खनन क्षेत्र का अपडेशन/ मोडीफिकेशन कर ड्राफ्ट जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुमोदन हेतु राज्य स्तरीय पर्यावरण संघात प्राधिकरण लखनऊ के समक्ष प्रेषित किया जाना है#

#उन्होंने बताया है कि गठित समिति द्वारा तहसील शाहाबाद के ग्राम परियल (पंचशाला) मे उपलब्ध उप खनिज साधारण बालू (गर्रा नदी) के लिए कुल क्षेत्रफल 6.8250हे0 का स्थलीय/अभिलेखीय परीक्षण कर अपडेशन/ मोडीफिकेशन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने उपरोक्त क्षेत्र मे रहने वाले आम जनमानस से कहा है कि उक्त के संबंध मे अपनी आपत्ति/सुझाव समाचार प्रकाशन के 30 दिवस तक भूलेख कार्यालय/खनन अनुभाग कलेक्ट्रेट मे प्रस्तुत कर सकते है#

No comments