#हरदोई:- केयर टेकर पद हेतु 30 सितम्बर तक करे आवेदन#
#हरदोई:- केयर टेकर पद हेतु 30 सितम्बर तक करे आवेदन#
#हरदोई: नगर मजिस्ट्रेट/सचिव महात्मा गांधी जन कल्याण समिति, सुनील कुमार त्रिवेदी ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार महात्मा गांधी जन कल्याण समिति, हरदोई के अभिलेखों को ठीक प्रकार से रखने तथा अन्य प्रशासनिक कार्यों को सम्पन्न करने तथा सचिव को सहयोग देने हेतु एक केयर टेकर की नियुक्ति सेवा निवृत्त अधिकारियों में से निश्चित मानदेय पर की जायेगी। केयर टेकर समिति के अभिलेखों को ठीक प्रकार रखने, आय व्यय का लेखा रखने एवं समिति की सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगा और स्वयं सचिव के निर्देशन में कार्य करेगा#
#उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी जन कल्याण समिति, हरदोई मे केयर टेकर के पद पर नियुक्ति हेतु इच्छुक सेवा निवृत्त अधिकारीगण अपने आवेदन/प्रार्थना-पत्र मय शैक्षिक/अनुभव प्रमाण-पत्रों व अन्य अभिलेखों सहित 30 सितम्बर 2024 की सायं 05.00 बजे तक नगर मजिस्ट्रेट/सचिव महात्मा गांधी जन कल्याण समिति, हरदोई के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन/प्रार्थना-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे#
No comments