Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उर्वरक समिति की बैठक#


#हरदोई:- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई उर्वरक समिति की बैठक#

#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उर्वरक समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। मांग के सापेक्ष आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा वितरण व्यवस्था को निर्बाध बनाया जाये। उन्होंने कहा कि खाद विक्रेताओं का संवेदीकरण किया जाये, खाद की काला बाजारी न होने दी जाये। किसान को निर्धारित मूल्य पर ही खाद उपलब्ध करायी जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

#डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments