Breaking News

#बुलंदशहर: जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा, मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे आवारा कुत्ते#


#बुलंदशहर: जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा, मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे आवारा कुत्ते#

#बुलंदशहर: जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा, मरीजों के बेड पर आराम फरमा रहे आवारा कुत्ते, मामले का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, कुत्तों से हो सकता है बीमार मरीजों को इंफेक्शन, जिला अस्पताल के संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, बाबू बनारसीदास जिला अस्पताल का है वायरल वीडियो#

#मुरादाबाद:- तेज रफ्तार पिकअप ने बरपाया कहर, सड़क किनारे बैठे 09 लोगों को रौंदा, 05 की मौत#

#मुरादाबाद: बुलंदशहर मार्ग पर सड़क किनारे बैठे एक गांव के मासूम समेत नौ लोगों को तेज रफ्तार के एक पिकअप ने रौंद दिया। जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चार घायलों को रजपुरा सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। रजपुरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांव पक्के की मढैया के ग्रामीण सुबह खेतों में घूमने के बाद गांव के ही निकट बुलंदशहर−मुरादाबाद को जोड़ने वाले अनूपशहर-संभल मार्ग पर बैठ गए थे#

#हरदोई: सांसद जयप्रकाश ने हरदोई के फ्रैक्चर रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनों को हरी झंडी दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है, संदर्भित प्रकरण को गंभीर बताते हुए जयप्रकाश सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद को भेजे गए शिकायती पत्र में एक सप्ताह के भीतर निष्पक्ष जांच कर दोषी रेलवेकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए लिखा#

#लखनऊ: उप्र. सचिवालय के देर से आने व बायोमेट्रिक हाजिरी न लगाने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही, नोटिस देने के लिए आज छुट्टी के दिन खुला रहेगा सचिवालय प्रशासन का दफ्तर, सचिवालय में 60 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी रोजाना देर से आते हैं, दफ्तर आने का समय 9:30 बजे का है लेकिन 10:00 के बाद पहुंचते हैं कर्मचारी, करीब 30 प्रतिशत कर्मचारी बायोमिट्रिक हाजिरी की सुविधा का नहीं करते हैं उपयोग, सचिवालय प्रशासन विभाग ने 1 जुलाई से 15 सितंबर तक बायोमीट्रिक डाटा निकलवाया, जिनकी बायोमीट्रिक उपस्थिति संतोषजनक नहीं है आज उन्हें कारण बताओं नोटिस किया जाएगा जारी#

No comments