#हरदोई:- सम्पति का ब्यौरा न देने वालों के लिये बुरी खबर#
#हरदोई:- सम्पति का ब्यौरा न देने वालों के लिये बुरी खबर#
#लखनऊ: यूपी में 52 हजार राज्यकर्मियों का वेतन लटकने की आशंका हैं, क्योंकि आज संपत्ति का ब्योरा देने का आखिरी दिन हैं। सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्पति का ब्यौरा मांगा गया जिसमें लगभग 52 हजार कर्मचारियों ने मानव संपदा पोर्टल पर अब तक ब्यौरा ही नही दिया, आज अंतिम दिन हैं न देने वालों का सितंबर महीने का वेतन रुक सकता है#
No comments