Breaking News

#हरदोई:- डा० ए०के० तिवारी को किया गया सम्मानित#


#हरदोई:- डा० ए०के० तिवारी को किया गया सम्मानित#

#हरदोई: प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र हरदोई ने बताया है कि चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अन्तर्गत कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई-प्रथम को जनपद के विकास खण्ड-हरिवायां एवं टडियांवां में चल रही एस०सी०एस०पी० योजना के सराहनीय कार्य एवं परियोजना के सफल संचालन हेतु केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डा० ए०के० तिवारी को प्रदेश के 89 कृषि विज्ञान केन्द्रों की सरदार बल्लभ भाई पटेल, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित 31वीं क्षेत्रिय कार्यशाला में माननीय मन्त्री श्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि एवं कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, द्वारा प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे केन्द्र के समस्त स्टाफ एवं जनपद के कृषकों का उत्साहवर्धन हुआ है तथा प्रदेश स्तर पर जनपद हरदोई का भी सम्मान बढा है। इससे जिले के अनुसूचित जाति के कृषकों एवं कृषक महिलाओं को केन्द्र द्वारा जनपद में चलाई जा रही परियोजना से आगामी वर्षों में भी प्रशिक्षण, नवीनतम कृषि तकनीकी का प्रदर्शन, परीक्षण आदि के माध्यम से आय दुगनी करने काफी सहायता होगी#

No comments