#हरदोई:- मत्स्य जीवी सहकारी समिति के गठन हेतु करे आवेदन/ धर्मराज चौहान, #हरदोई:- प्रतिबन्धित जलीय जीव का शिकार करने पर की जायेगी कार्यवाही/ धर्मराज चौहान#
हरदोई: सहायक निदेशक मत्स्य धर्मराज सिंह ने बताया है कि जनपद से बहुउद्देशीय मत्स्य जीवी सहकारी समितियां गठित करने हेतु शासन द्वारा दिशा निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित समिति में न्यूनतम 27 सदस्य होगें तथा कार्यक्षेत्र तहसील के अन्तर्गत नदी के चिन्हांकित खण्ड/अथवा तालाब पर गठित समिति को एक न्याय पंचायत तक ही सीमित रखा जायेगा। इच्छुक व्यक्ति मत्स्य जीवी सहकारी समिति के गठन हेतु समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए दूरभाष नं0 8287526981, 9415914110, 8318182991 सम्पर्क कर सकते हैं अथवा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य हरदोई में सम्पर्क कर सकते हैं# -----------------------------------------------------------------
#हरदोई:- प्रतिबन्धित जलीय जीव का शिकार करने पर की जायेगी कार्यवाही/ धर्मराज चौहान#
#हरदोई: सहायक निदेशक मत्स्य धर्मराज सिंह ने बताया है कि जनपद के भौगोलिक क्षेत्र में पड़ने वाली नदियों गंगा, गर्रा, रामगंगा आदि नदियों में अवैध शिकारमाही की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अवैध शिकारमाही रोकने हेतु जो भी व्यक्ति नदियों में मत्स्य बीज एवं मछली या अन्य प्रतिबन्धित जलीय जीव का अवैधानिक शिकार/ बिक्री करते हुए पकड़ा जायेगा उसके विरूद्ध नियमानुसार फिशरीज एक्ट 1948 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी#
#डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments