#हरदोई:- मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से सजग रहने अपील की#
#हरदोई:- मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से सजग रहने अपील की#
#हरदोई: मौसम विभाग ने जनपद और आस पास के क्षेत्रों में 11 से 14 सितम्बर तक भारी बारिश, तूफान, अति वृष्टि एवं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार ने कहा कि इसको लेकर लोगों को सजग रहने की जरूरत है। वह रेडियो,टीवी,दैनिक समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया से जानकारी लेते रहें। खराब मौसम की स्थिति में अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। घर के खिडकियां और दरवाजे बंद रखें। यात्रा के दौरान बरते सावधानी यदि संभव हो तो यात्रा करने से बचें। यदि घर से बाहर हैं तो सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे आश्रय न लें। बिजली के खम्भों,तारों ट्रांसफार्मर के नीचे एवं समीप न खड़ें हों। आकाशीय बिजली से बचें कंक्रीट के फर्श में न लेटे और न ही कंक्रीट की दीवार का सहारा लें। बिजली और इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को अनप्लग करें। उन सभी चीजों से दूर रहें जो कि बिजली का संचालन करती हैं। आकाशीय बिजली से बचाव के लिए किसान अपने साथ लकड़ी का छोटा पीढ़ा अथवा प्लास्टिक की बोरी साथ में जरूर रखें और आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में उस पर ही जितना संभव हो छोटा आकर बना कर बैठ जाएँ। आकाशीय बिजली की स्थिति में वाहन से यात्रा करने से बचें, अगर यात्रा कर रहे हों तो अतिशीघ्र ही सुरक्षित स्थान या पक्के मकान में शरण लें। बच्चों को लेकर बरतें सावधानी बच्चों पर विशेष निगरानी रखें, उन्हें नदी, तालाब, पोखर, गहरे गड्ढे, नहर आदि के किनारे न जाने दिन और ना ही स्वयं जाए। ऐसे मौसम में पशुओं को भी सुरक्षित एवं साफ जगह पर बांध कर रखें। खेत में काम करने से बचें किसान खेतों में सुरक्षित तरीके से ही खेती का काम करें। खासकर फसलों की जुताई, बुवाई एवं कटाई का काम खराब मौसम में न करें। अगर जरूरी न हो तो इस दौरान खेतों में काम ही न करें। इस मौसम में सांप काटने की घटनायें बढ़ जाती हैं इसका इलाज पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कराएँ। झाड़-फूंक कराने से बच। एप का करें उपयोग आकाशीय बिजली से होने वाली घटनाओं से बचाव एवं पूर्व चेतावनी के लिए “दामिनी एप” का उपयोग करें तथा इसके लिए अन्य लोगों को भी बताएँ। इसके साथ ही प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए क्या करें क्या न करें के बारे में अधिक जानकारी के लिए “सचेत एप” का उपयोग करें स्वास्थ्य इकाइयों पर है सुविधा जिला अस्पताल, सीएचीसी पीएचसी पर सांप काटने, बिजली के झटके एवं जलजनित रोगों के उपचार की सुविधा है#
No comments