Breaking News

#हरदोई:- मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक भारी वाहनों के लिये यातायात बन्द रहेगा/ अधिशासी अभियंता#


#हरदोई:- मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक भारी वाहनों के लिये यातायात बन्द रहेगा/ अधिशासी अभियंता#

#हरदोई: अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग एसके मिश्रा ने अवगत कराया है कि पिहानी बूढागाव कुल्हाघाट मार्ग (अ०जि0मा0) के किमी0 9 में जनपद हरदोई एवं जनपद सीतापुर की सीमा पर स्थित गोमती नदी पर पूर्व से निर्मित सेतु का एक Pier Cap  क्षतिग्रस्त हो गया है। सेतु के ऊपर भारी वाहनों का आवागमन तत्काल प्रतिबन्धित किया जाना अतिआवश्यक है जिससे कि तत्काल मरम्मत सुनिश्चित हो सके। अतः अनुरोध है कि पिहानी बूढागाव कुल्हाघाट मार्ग (अ०जि०मा०) के किमी0 9 में गोमती नदी पर स्थित आर०सी०सी० पुल के Pier Cap  की मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक भारी वाहनों के लिये यातायात बंद रहेगा#

No comments