#हरदोई:- सितम्बर को अधिकारियों के साथ होगी उप समिति कार्यशील की बैठक/ सीडीओ#
#हरदोई:- सितम्बर को अधिकारियों के साथ होगी उप समिति कार्यशील की बैठक/ सीडीओ#
#हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की द्वितीय उप समिति द्वारा 26 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन सभागार में उप समिति कार्यशील की समस्त निगमों के जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक, विचार विर्मश तथा कार्यशील निगमों द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा#
#सीडीओ ने समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशत किया है कि समय से अद्यावधिक सूचनाओं तथा निगमों द्वारा संचालित योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण हेतु पूर्ण तैयारी के साथ सूची सहित बैठक में उपस्थित हों#

No comments