#हरदोई:- के ब्लाक हरियावा के थमरवा मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र पर सभी आंगनवाड़ी वर्कर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया#
#हरदोई:- के ब्लाक हरियावा के थमरवा मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र पर सभी आंगनवाड़ी वर्कर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया#
#हरदोई: जिसमे DPO मनोज सर व सुपरवाइजर रेखा मैंम के द्वारा सरस्वती मां के प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित और रिबन काट कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया । उन्ही के द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे प्रतिभागियों को बताया।सभी बिंदु इस प्रकार से है जैसे#
#1- प्रार्थना और प्रतिभागियों का परिचय#
#2- स्टैंडअलोन आंगनवाड़ी कार्यक्रम और मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र पर चर्चा#
#3- आधारशीला करिक्युलम (3 से 6 वर्ष ) का परिचय#
#4- आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी वर्कर के द्वारा को जाने वाली गतिविधियों पर डेमो#
#A- आधारिशीला वीडियो W1, W2 , W3#
#5- मदर ग्रुप के उद्देश्य#
#6- लीडर माता की जिम्मेदारी#
#7- समुदाय में माताओं के साथ बैठक में की जाने वाली गतिविधि पर डेमो#
#A- आइडिया वीडियो W1, W2, W3#
#8- 3 से 6 साल बच्चो के साथ गतिविधियों के दौरान मटेरियल का प्रयोग कैसे करेगें , और मटेरियल दिया गया#
No comments