#हरदोई:- प्रथम जनपद भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री ने लिया विभिन्न कार्यक्रमों मे हिस्सा/ जिला अस्पताल मे प्रभारी मंत्री ने किया रक्तदान#
#हरदोई:- प्रथम जनपद भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री ने लिया विभिन्न कार्यक्रमों मे हिस्सा/ जिला अस्पताल मे प्रभारी मंत्री ने किया रक्तदान#
#सरकार भ्रष्टाचार मुक्त विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैः-मा0 प्रभारी मंत्री#
#विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्गों को लाभ हुआ है/ जिलाधिकारी#
#हरदोई: माननीय प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण जी ने अपने प्रथम जनपद भ्रमण पर रहे। जनपद आगमन के उपरांत लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में उन्हें सलामी दी गयी। इसके पश्चात वह आरआर कॉलेज पहुंचे जहाँ उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने हॉल में लगायी गयी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन तथा जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ अवलोकन किया। प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत माननीय प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने स्वयं रक्तदान किया तथा विभिन्न रक्तदाताओं से संवाद किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। रक्तदान शिविर से निकलने के पश्चात वे रसखान प्रेक्षागृह पहुंचे। प्रेक्षागृह के बाहर माननीय प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगों को ट्राई साईकिल वितरित की। माननीय मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा द्वारा बनाई गयी रंगोली की सराहना की। प्रेक्षागृह के अंदर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने माननीय प्रभारी मंत्री व अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। माननीय मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भगवान विश्वकर्मा व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का औपचारिकता उदघाटन किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज क़ी छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। अपने सम्बोधन में माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि आज हम भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती व प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन दोनों मना रहे हैं। विकास के लिए हम सबको मिलकर चलना है। समाज कल्याण विभाग गार्ड के डिब्बे की तरह है जो सबको साथ लेकर चलने में योगदान करता है। सरकार भ्रष्टाचार मुक्त विकास के लिए निरंतर कार्यरत है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में हम सभी को शामिल होना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। उन्होंने सूखे व गीले कचरे के निस्तारण पर चर्चा की। माननीय सांसद हरदोई श्री जयप्रकाश ने सभी को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि जनपद में सरकार की योजनाओं से प्रत्येक वर्ग को लाभ हुआ है। उन्होंने जनपद में सैनिक स्कूल की आवश्यकता जताई। उन्होंने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की उनके प्रयासों के लिए सराहना की। जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि जनधन योजना के साथ देश, प्रदेश व जनपद में विकास के नये दौर की शुरुआत हुई। जनपद हरदोई विकास के कई मानकों पर अग्रणी जनपदों में शामिल हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद पिछले कुछ समय से तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे अन्य मार्गाे के निर्माण से यातायात तेज होगा। जनपद में सरकार क़ी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्गों को लाभ हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कहा कि कृषि महाविद्यालय व मेडिकल कॉलेज जनपद की बड़ी उपलब्धि हैं। जनपद में 11 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना पर आधारित वीडियो दिखाया गया। विकास खण्ड सांडी के सनफरा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के प्रदर्शन को देखकर सभी ने डातों तले ऊँगली दबा ली। माननीय मंत्री ने सनफरा के शिक्षक की प्रशंसा की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व टूल किट प्रदान किये। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सभी अतिथियों का आभार जताया। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिहं ने मा0 मंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। रसखान प्रेक्षागृह मे आयोजित कार्यक्रम के पश्चात मा प्रभारी मंत्री नगर पालिका परिषर पहुंचे जहां उन्होंने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा झाडू लगाकर स्वच्छता पखवाड़ा की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने नगर पालिका प्रागण मे स्थित मंन्दिर मे भगवान शुपंच शुदर्शन की प्रतिमा के सामने शीश झुकाकर नमन किया। तत्पशच उन्होंने एक (पेड़ मॉ के नाम)़ अभियान के तहत अशोक के पौधे का रोपड़ किया। उनके साथ जनपद के माननीय जन प्रतिनिधियों व जिले के शीर्ष अधिकारियों ने भी पौध रोपण मे हिस्सा लिया। यहां से निकलकर वह पुनः जिला अस्पताल पहंुचे तथा आपातकालीन वार्ड व पीकू वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिली उनकों तत्काल दूर करने के निर्देश प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज देश दीपक आर्य को दिये। इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, माननीय विधायक श्री माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व श्रीमती अलका सिंह अर्कवंशी, जिला प्रभारी भाजपा शंकर लाल लोधी, मा0 नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर व अन्य माननीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे#
No comments