Breaking News

#हरदोई:- मंत्री ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण#


#हरदोई:- मंत्री ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण#


#हरदोई:- मंत्री ने किया टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण#

#हरदोई: राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी के साथ राजकीय आईटीआई में स्थित टाटा वर्कशॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉल में स्थापित मशीनों को देखा। ऑटोमेटिक टूल मेकिंग मशीन के पास जाकर उन्होंने प्रशिक्षक से मशीन की कार्य प्रणाली की जानकारी ली। आईटीआई में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उन्होंने संवाद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आईटीआई व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे#

#डीपी सिंह चौहान "सम्पादक" खोज जारी है. न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments