#हरदोई:- बघौली- सुगर एंड डिस्टलरी लिमिटेड बीकापुर के तत्वाधान में गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन#
#हरदोई:- बघौली- सुगर एंड डिस्टलरी लिमिटेड बीकापुर के तत्वाधान में गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन#
#हरदोई: बघौली- सुगर एंड डिस्टलरी लिमिटेड बीकापुर हरदोई के तत्वाधान में गन्ना किसानों को जागरूक करने हेतु सोमवार को कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। शुगर मिल के कार्यकारी निदेशक नरेश चंद्र पालीवाल ने बताया डालमियां ग्रुप किसानों के हितों में सदैव कार्य करता है। किसानों को समय से खाद बीज उपलब्ध होंगे। समय से सर्वे के माध्यम से उसकी उपज का मूल्य का समय से भुगतान होगा। किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी। कई दशक से बंद पड़ी शुगर मिल को पुनः चालू होने से किसानों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन होगा। किसानों की आय में बढोत्तरी से किसानों के जीवन में परिवर्तन के साथ क्षेत्र व जिले के विकास को नई दिशा मिलेगी। इस अवसर पर गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिक डॉक्टर कपिल द्वारा गन्ना उत्पादन के बारे में अच्छे व वैज्ञानिक तरीके से बताये गये। गन्ना विभाग के विभागाध्यक्ष विनय सिंह चौहान ने शरद कालीन गन्ना बुवाई में शुगर मिल द्वारा दी गई सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया।कृषक यन्त्रो पर सब्सिडी बीज खाद समय-समय पर छुट्टा गौवंशों व बन्दरों से फसल बचने के लिए अभियान चलाने की बात कही। गन्ना किसानों से अपील की, ज्यादा से ज्यादा गन्ना की बुवाई करें। शुगर मिल आपके साथ सदैव खड़ी है। किसानों ने विश्वास दिलाया गन्ना उत्पादन में कछौना क्षेत्र अग्रणी भूमिका निभाएगा। यह गोष्ठी का आयोजन ज्ञानपुर मार्ग पर एक प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के दूर-दराज गांवों के किसानों ने प्रतिभाग किया#
No comments