Breaking News

#हरदोई:- विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम#


#हरदोई:- विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम#

#हरदोई: विश्व गर्भनिरोधक दिवस के अवसर पर आज जिला महिला चिकित्सालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका उद्धघाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुबोध कुमार ने फीता काट कर किया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि गर्भनिरोधक साधनों के लाभों व महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 26 सितम्बर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया जाता है। बढ़ती हुई आबादी व महिला तथा बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को जागरूक होना और गर्भनिरोधक साधनों की जानकारी होना बहुत जरूरी है । परिवार नियोजन का आधार यह गर्भनिरोधक साधन हैं। इन्हें अपनाकर परिवार मे खुशहाली लाई जा सकती है एवं बच्चों की देखभाल अच्छे से की जा सकती है। सरकार द्वारा बास्केट ऑफ़ च्वाइस की सुविधा सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मुहैया कराई गयी है। जिसमें स्थायी और अस्थायी दोनों तरह के साधन मौजूद हैं। विवाह के दो साल बाद पहला बच्चा और दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के आधुनिक साधन जैसे त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, आईयूसीडी यानि कॉपर टी, साप्ताहिक नॉन हार्माेनल गोली छाया, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, माला एन और कंडोम हैं। लाभार्थी अपनी इच्छानुसार इन साधनों में से किसी भी साधन को अपना सकते हैं। यह सभी निशुल्क हैं जब परिवार पूरा हो जाये तो स्थायी साधन महिला या पुरुष नसबंदी को अपना सकते हैं#

#उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि परिवार नियोजन के पारम्परिक साधनों की अपेक्षा आधुनिक साधन ही अपनायें यह पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके साथ ही पुरुषों को भी परिवार नियोजन को लेकर आगे आने की जरूरत हैं इसे महिला के कन्धों पर न डालें। इस अवसर पर निर्मला नर्सिंग इंस्टिट्यूट से आए हुए बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से परिवार नियोजन के बारे मे जागरूक किया गया। इस अवसर पर परिवार कल्याण काउंससलर गरिमा शुक्ला पी एस आई इंडिया से धर्मेंद्र सिंह, गणेश शुक्ला एवं अन्य लोग उपस्थित रहे#

No comments