#हरदोई:- राज्य महिला आयोग की मा0 पदाधिकारी 16 अक्टूबर को करेंगी जन सुनवाई/ जिलाधिकारी#
#हरदोई:- राज्य महिला आयोग की मा0 पदाधिकारी 16 अक्टूबर को करेंगी जन सुनवाई/ जिलाधिकारी#
#हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के राजकीय गेस्ट हाउसों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, महिला थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित थाने के क्षेत्राधिकारी के साथ जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा/महिला जनसुनवाई/निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में माह अक्टूबर के तृतीय बुधवार 16 अक्टूबर 2024 को पूर्वान्ह 11:00 बजे महिला जनसुनवाई की जायेगी एवं तत्पश्चात महिला बंदी गृह का निरीक्षण किया जायेगा। यह कार्यक्रम आयोग के माननीय पदाधिकारी श्रीमती सुजीता कुमारी की अध्यक्षता में किया जायेगा#
#गेस्ट हाउस में होने वाली जनसुनवाई हेतु गेस्ट हाउस/सर्किट हाउस में जन सुनवाई के समय सम्बन्धित अधिकारी वांछित आख्या/सूचना सहित उपस्थित रहें एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी आयोग के मा. पदाधिकारी के साथ उपस्थित रहकर सहयोग करें#
No comments