#हरदोई:- अक्टूबर तक कराये ई0के0वाई0सी0#
#हरदोई:- अक्टूबर तक कराये ई0के0वाई0सी0#
#हरदोई: समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त ने सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 से पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त संस्थाओ के Institue Nodal Officer INO Principal HOI का संस्था द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल से ई0के0वाई0सी वैरीफिकेशन ऑप्शन से दोनों लोगों की ई०-के०वाई०सी० पूर्ण करने के उपरान्त अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में 14 से 16 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11.00 बजे से 04.00 बजे तक उपस्थित रहकर बायोमेट्रिक आथेन्टिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु उपस्थित हों। समस्त शिक्षण सस्थान प्रत्येक छात्र/ छात्रा का बायोमेट्रिक आथेन्टिकेशन (ई०-के०वाई०सी०) करने के उपरान्त ही छात्रवृत्ति आवेदन पत्र अग्रसारित कर सकेगें। यदि शिक्षण संस्थानों द्वारा उक्त कार्यवाही निर्धारित समय में नहीं की जाती है, तो शिक्षण संस्थानों में अध्ययरनत समस्त छात्र/ छात्राऐं छात्रवृत्ति से वचित हो जायेंगें जिसके लिये शिक्षण संस्थान स्वंय उत्तदायी होंगे#
No comments